The biggest match of the cricket world is to be played between India vs Pakistan on 24 October. These two teams are going to face each other after 2 years. The last time India-Pakistan clashed was in the 2019 World Cup, in which India registered an easy victory against Pakistan. If we talk about the last T20 match between the two, then India and Pakistan were seen fighting in the T20 World Cup in the year 2016, in which India defeated Pakistan. Now once again this opportunity has come when both the teams are going to face each other.
24 ऑक्टोबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। ये दोनों टीमें 2 साल के बाद आमने सामने होने जा रही है। आखिरी बार भारत-पाकिस्तान साल 2019 के विश्व कप में टकराया था जिसमे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। अगर बात करें दोनों के बीच हुए आखिरी टी20 मुकाबले की तो भारत और पाकिस्तान साल 2016 में टी20 विश्व कप में भड़ते नज़र आए थे जिसमे भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर ये मौका आया है जब दोनों ही टीमें आमने सामने होने जा रही है।
#T20WorldCup2021 #IndianCricketTeam #IndbvsPak2021